मुख्य बातें
- तितलियों की तस्वीर घर में खुशियां लाती है
- फेंगशुई के अनुसार बच्चों के पढ़ने वाले जगहों पर तितलियों की तस्वीर लगानी चाहिए
- तितलियों की तस्वीर लगाने से जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध मजबूत होता हैं
Fengshui Tips: फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। फेंगशुई के हर काम के अपने नियम होते है। यदि आप इनके बताएं गए नियमों को जीवन में अपनाएं, तो आप अनेकों तरह से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फेंगशुई का शाब्दिक अर्थ वायु और जल होता हैं। घर की सुख-समृद्धि को बरकरार रखने के लिए लोग तरह-तरह के टोटके करते रहते हैं। फेंगशुई के अनुसार घर में तितलियों की तस्वीर रखने से जीवन में कौन-कौन से लाभ मिल सकते है, यहां आप उन लाभों के बारे में जान सकते हैं।
तितलियों की तस्वीर लगाने के फायदे
- फेंगशुई के अनुसार घर में सम संख्याओं वाली तितलियों की तस्वीर लगाने से घर में खुशियां आती है। इस तरह की तस्वीर चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती है।
- यदि आपके बच्चों का ध्यान पढ़ने के बजाय कहीं और लग रहा है, तो फेंगशुई के अनुसार आप बच्चों के पढ़ने वाले कमरे में तितलियों की तस्वीर लगाएं। इसे लगाने से पढ़ने में मन लगता है।
- फेंगशुई के अनुसार यदि आप घर में तितलियों की तस्वीर लगाएं, तो आपका जीवनसाथी से प्रेम संबंध मजबूत हो सकता हैं। आपको बता दें, तितलियों की तस्वीर संबंधों में घनिष्ठता लाने का काम करती है। ऐसी तस्वीर सोने वाले कमरे में लगाना लाभकारी माना जाता है।
- फेंगशुई के अनुसार तितलियों की तस्वीर घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में रचनात्मक रूप से विकास होता है।
- फेंगशुई के अनुसार तितलियों वाली तस्वीर घर में लगाने से शांति और समृद्धि आती हैं। ऐसी तस्वीर जीवन में उन्नति और समृद्धि के द्वार खोलते हैं।