- हर वर्ष माघ मास में मनाई जाने वाली बसंत पंचमी इस साल 16 फरवरी को मनाई जाएगी
- हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है
- बसंत पंचमी के दिन जरूरतमंद लोगों और ब्राह्मणों को दान देने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं
बसंत पंचमी के दिन से ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। हर वर्ष बसंत पंचमी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाई जाती है। बसंत पंचमी का दिन हंसवाहिनी को समर्पित है। कहा जाता है कि इसी दिन मां सरस्वती की उत्पत्ति भगवान ब्रह्मा के वजह से हुई थी, इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले मिष्ठानओं का भोग लगाना चाहिए और सफेद या पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए। इतना ही नहीं, बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थियों को किताब दान देना चाहिए। कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन दान देना बहुत फलदायक होता है।
यहां जानिए बसंत पंचमी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
1. वेदशास्त्र का दान
कहा जाता है कि ब्राह्मणों को वेदशास्त्र का दान देने से मां सरस्वती बेहद प्रसन्न होती हैं और बच्चों को ज्ञान और बुद्धि का वरदान देती हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसे ब्राह्मणों को वेदशास्त्र जरूर दान करना चाहिए।
2. ब्राह्मण कन्या को दान करें सफेद वस्त्र
बसंत पंचमी के दिन किसी ब्राह्मण कन्या को सफेद वस्त्र दान देना बहुत फायदेमंद माना जाता है। ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है और मां सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहती है।
3. पीली मिठाइयों का दान
मान्यताओं के अनुसार, मां सरस्वती को पीले रंग के मिठाई बहुत प्रिय हैं। सरस्वती माता की पूजा करते समय उन्हें पीले रंग की मिठाई अर्पित की जाती है। इस दिन जरूरतमंदों को पीले रंग की मिठाई देने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और ज्ञान का वरदान देती हैं।
4. बसंत पंचमी के दिन करें कपड़ों का दान
बसंत पंचमी के दिन कपड़ों का दान करने से मां सरस्वती अपने भक्तों को सफलता का वरदान देती हैं और सुख-समृद्धि बनाए रखती हैं।
5. विद्यार्थियों को करें किताब, पेन आदि का दान
बसंत पंचमी के दिन बच्चों को उनकी पढ़ाई से आधारित चीजें दान देनी चाहिए। यह उपाय करने से भक्तों की बुद्धि तीव्र होती है।