- नवरात्रि में झूठ ना बोलें, मांसाहार भोजन का त्याग करें
- नवरात्रि में मां दुर्गा को पुष्प अर्पित करें
- गाय के घी से माता की अखंड ज्योत जलानी चाहिए
चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं जिनका समापन 2 अप्रैल को होगा। नवरात्रों में मां की पूजा करना बहुत फलदायी होता है और मां के आशीर्वाद से सब काम बन जाते हैं। लकिन इस दौरान कई चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। नवरात्रों में इस चीज का ख्याल रखना चाहिए कि इस दौरान क्या काम करने हैं और किन कामों को गलती से भी नहीं करना। कहा जाता है कि नवरात्रि में जिस काम को करने की मनाही है उसे करने से पूजा का फल नहीं मिलता। तो जानें कि नवरात्रि में मां के प्रसन्न करने के लिए किन चीजों का पालन करना चाहिए और किन्हें नहीं करना चाहिए।
नवरात्रि के दौरान जरूर करें ये काम
- नवरात्रि में मां दुर्गा को पुष्प अर्पित करें।
- इस दौरान मनसा (मन से), वचन (जुबान से) और कर्मणा (कर्म से ) का खास ध्यान रखें।
- व्रत रखने वाले व्यक्ति को जमीन पर सोना चाहिए और ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए।
- सुबह और शाम की पूजा के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए।
- दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कुंजिका स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं।
- नवरात्रि के दौरान सूरज उगने से पहले उठे और ढलने के बाद ही सोएं अर्थात यानी दिन में ना सोएं।
- देवी का आह्वान, पूजन, विसर्जन, पाठ आदि प्रात:काल में करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
- गाय के घी से माता की अखंड ज्योत जलानी चाहिए।
- साफ और पवित्र कपड़े ही पहनने चाहिए।
- पूजन स्थल पर गंगाजल रखें और पूजा स्थल को रोजाना पवित्र करें।
नवरात्रि में भूलकर भी ना करें ये काम
- नवरात्रि में नौ दिनों तक नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए। शेविंग करने से भी बचें ।
- अगर आपने कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति जलाई है तो आपको नौ दिनों तक घर से बाहर ना जाएं।
- नवरात्र व्रत के दौरान प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन भूलकर भी ना खाएं।
- नौ दिनों के व्रत के दौरान काला कपड़ा नहीं पहनना चाहिए।
- नौ दिनों तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
- अगर आपने व्रत रखा है तो आपको नौ दिनों तक अनाज और नमक खाने से परहेज करना चाहिए।
- नवरात्रि के समय दिन में सोने, शराब और तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।
- विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि में दिन में सोना, तम्बाकू खाना और शारीरिक संबंध बनाना पूरी तरह से निषेध होता है।
- जिस व्यक्ति ने व्रत किया है उसे विपरीत परिस्थितियों को छोड़कर अस्पताल, श्मशान जाने से बचना चाहिए।
- नवरात्र के दौरान चमड़े की चीजें जूते, चप्पल, बेल्ट या फिर पर्स आदि के इस्तेमाल से बचें।
- बच्चों का मुंडन करवाने से बचें।
- व्रत के दौरान गुस्सा ना करें और झूठ नहीं बोलें।