लाइव टीवी

पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, तस्‍वीरों में देखें कैसे उमड़ रही है भक्‍तों की भीड़

Updated Jul 04, 2019 | 07:53 IST |

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। भक्‍तों की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तस्‍वीरों के जरिये देखें यहां का नजारा...

Loading ...
Jagannath Rath Yatra

विश्वप्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। चूंकि पुरी में रथ यात्रा एक बड़े त्‍यौहार के रूप में मनाया जाता है इसलिए यहां जश्‍न का नजारा विशाल और अद्भुत होता है। जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष यह प्रसिद्ध रथयात्रा आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। 

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ना सिर्फ ओडिसा के पुरी में बल्‍कि अहमदाबाद एवं देश के अन्‍य शहरों में भी धूमधाम से निकाली जाएगी। पुरी में यात्रा से जुड़ी तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस रथ यात्रा में हिस्‍सा लेने के लिये देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पुरी आते हैं, जिन्‍हें रथ को खींचने का अवसर दिया जाता है। आज भगवान जगन्नाथ को रथ पर सवार कर प्रसिद्ध गुंडिचा माता मंदिर ले जाया जाएगा। चूंकि गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ आराम करते हैं इसलिए रथ यात्रा निकालने से एक दिन पहले गुंडिचा माता मंदिर की अच्छे से सफाई की गई, जिसे गुंडिचा मार्जन के नाम से जाना जाता है। यह आयोजन शुक्ल पक्ष के 11वें दिन भगवान के घर लौटने तक चलता रहता है। इस यात्रा के लिये विशेष रथ भी तैयार किए गए हैं। रथ का निर्माण बसंत पंचमी से ही शुरू कर दिया गया था। यहां देखें जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पुरी में कैसे जुटी है भक्तों की भींड़...

Also read: भगवान जगन्नाथ को अति प्रिय हैं ये 4 चीजें, आरती एवं पूजा-पाठ करते समय जरूर करें इन्‍हे शामिल 





पुरी के अलावा अहमदाबाद में भी रथ यात्रा शुरू होगी। गुजरात दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में पत्‍नी सोनल शाह के साथ भगवान जगन्‍नाथ के मंदिर में पहुंचे जहां उन्‍होंने पत्‍नी के साथ पूजा की। बता दें कि हिन्दू धर्म के पवित्र चार धामों में से एक जगन्नाथ पुरी को धरती का बैंकुठ भी कहते है। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल