Shejarati and Kakad Aarti Shirdi: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार सुरक्षात्मक कदम उठा रही है इसी क्रम में भक्तों की आस्था का दरबार शिरडी सांई बाबा का मंदिर (Shirdi Sai Mandir) लोगों के दर्शन के लिये रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा।
महाराष्ट्र सरकार के रात के समय लिये गए जमाबंदी के निर्णय के तहत शिरडी संस्थान ने मंदिर बंद रखने का लिया निर्णय लिया है, यानी साई मंदिर सिर्फ सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही रहेगा खुला रहेगा, रात के 10 बजे होने वाली शेजारती और 4 बजे होने वाली काकड आरती भी सिर्फ मंदिर के पुजारियों की बीच की जायेगी
रात 9 के बाद मंदिर बंद होने के चलते मंदिर का प्रसादालय भी बंद रहेगा, साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की सीईओ CEO भाग्यश्री बनायत ने यह जानकारी दी, उन्होंने सभी भक्तों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।
गौर हो कि बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने 25 दिसंबर की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए 'नाइट कर्फ्यू' लगा दिया है। इसे देखते हुए शिरडी स्थित सांई बाबा समाधि मंदिर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक भक्तों के लिए बंद रहेगा।