लाइव टीवी

Tuesday Special Upay: मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में होगा मंगल ही मंगल 

Updated Mar 11, 2019 | 16:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Manglwaar puja: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का होता है और वह सबसे बड़े संकटमोचन हैं। तो मंगलवार को कुछ उपाय हर बार जरूर करने चाहिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Manglwaar puja

अगर आप पर ऐसा संकट आन पड़ा है जिसका कोई हल नजर न आ रहा हो तो आप संकटमोचन की शरण में जाएं। भगवान हनुमान का याद कर भर लेने से कई संकट का हल नजर आने लगता है। इसलिए मंगलवार के दिन आप दुख में ही नहीं सुख में भी कुछ कार्य व पूजन जरूर करें। इससे आपके आसपास खतरा टल जाएगा। इतना ही नहीं कई बार भाग्य में अगर संकट लिखा है तो वह होता ही है लेकिन आपके इन उपायों से उसका रूप बदल जाता है और बड़ा सकंट छोटे संकट के रूप में सामने आता है। लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप इसके लिए प्रयास करते हैं। 

भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं। अगर आपके पास समय न हो तो कम से कम प्रत्येक मंगलवार को ही इन उपायों को जरूर कर लें। तो आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय हैं जिन्हें मंगलवार के दिन किया जाना चाहिए।

Also read: सर्व मनोकामना पूर्ण करे हनुमान जी का उतरा हुआ चोला, जानें इसे चढ़ाने का सही तरीका

मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में होगा मंगल ही मंगल

1. हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और इस गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।

2. हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर पर आप दीपक जलाएं, लेकिन इस दीपक में तेल चमेली का होना चाहिए।

3. किसी मंगलवार भगवान हनुमान को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं और प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें। इस रुमाल को यूज नहीं करना बल्कि अपने साथ रखना है। चाहे जहां भी जाएं ये रुमाल साथ रखें।

4. वैसे से ये काम आप किसी दिन भी कर सकते हैं लेकिन मंगलवार के दिन गरीब मजदूर को चाय जरूर पिलाएं।

5. मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें।

6. एक चीज आप याद रखें रसोई में खाने का वेस्ट होने देने से बचें। खास कर सब्जी न जलने दें और दूध न गिरने दें।

7. मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करें तो कभी भी नमक न खाएं। मीठा प्रसाद में बांटें।

Also read: मंगलवार को है मकर संक्रांति, हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए करें इन चीजों का दान

8. मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है, उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।

9. मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए। हवन करना मंगलवार को वर्जित होता है।

हर मंगलवार को व्रत रखना श्रेयस्कर होता हैं, लेकिन अगर आप व्रत न कर पाएं तो कम से कम मंगलवार के दिन कुछ उपाय या ऊपर दिए टोटके जरूर आजमाएं। मन में श्रद्धा और विश्वास के साथ ये सारे उपाय करें।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल