- आज देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है।
- यह दिन काम में बरकत लाने के लिए खास माना जाता है।
- इस मौके पर तरक्की के लिए अपनो को भेजें बधाई संदेश।
Vishwakarma Wishes 2020: देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का वर्णन वेदों और पुराणों में किया गया है। देवी देवताओं के लिये अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा ने इन्द्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्ग लोक और रावण की लंका का भी निर्माण किया था। 16 सिंतबर को पूरे देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। विश्वकर्मा पूजा का कारोबारियों के लिए विशेष महत्व है।
इस मौके पर धन-धान्य और सुख-समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा के साथ कारखानों और ऑफिस आदि में मशीनों की पूजा की जाती है। माना जाता है कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से करोबार या बिजनेस में तरक्की होती है। आज के दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ WhatsApp Message और खास बधाई संदेश जिनसे आप अपनों को विश कर सकते हैं।
अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
- विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Jayanti 2020 - तुम हो सकल सृष्टि करता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे
Happy Vishwakarma Jayanti - एक दो तीन चार
विश्वकर्मा जी की जय जय कार
पांच छः सात आठ
विश्वकर्मा जी करो उपकार
Happy Vishwakarma puja - मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिन्दगी से हो जाये दूर
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर
Happy Vishwakarma puja - जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Jayanti - करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma puja - तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
Happy Vishwakarma puja