लाइव टीवी

विज्ञान भी हो गया फेल, दिन में 3 बार रंग बदलता है ये चमत्‍कारी शिवलिंग

Updated Aug 16, 2018 | 15:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Shivling That Changes Colour Thrice A Day: अचलेश्वर महादेव के मंदिर का शिवलिंग दिन में 3 बार अपना रंग बदलता है। ऐसा क्‍यों होता है इसका कारण खुद वैज्ञानिक भी अभी तक नहीं ढूंढ पाए। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Achaleshwar Mahadev Shivling

नई दिल्‍ली: शिव जी की महिमा अपरमपार है। इनकी चमत्कारों की गाथा से पौराणिक इतिहास भरा पड़ा है। ऐसा ही चमत्‍कार राजस्थान के धौलपुर अचलेश्वर महादेव के मंदिर में भी देखने को मिलता है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का शिवलिंग दिन में 3 बार रंग बदलता है। 

वैसे तो देखने में यह बिल्‍कुल आम शिवलिंग जैसा ही है लेकिन इसके बदलते हुए खूबसूरत रंग सभी को हैरान कर देती है। यहां जानें इसके बारे में थोड़ा और...

Also read: हर साल बढ़ जाती है इस शिवलिंग की लंबाई, कहते हैं इसके नीचे छिपी है मणि 


रंग बदलता शिवलिंग 
कहते हैं कि यह शिवलिंग दिन में 3 बार अपना रंग बदलता है। ऐसा क्‍यों होता है इसका कारण खुद वैज्ञानिक भी अभी तक नहीं ढूंढ पाए। सुबह के समय इसका रंग लाल, दोपहर के समय केसरिया और रात होते होते श्‍याम रंग का हो जाता है। 

कहां है इसका अंतिम छोर, कोई जान नहीं पाया 
यहां के गांव वाले बताते हैं कि इस शिवलिंग की जड़ तक कोई नहीं पहुंच पाया। शिवलिंग कितनी गहराई से जमीन से जुड़ा हुआ है, इसका पता लगाने के लिए इसकी खुदाई का काम कई दिनों तक चला मगर लोग इसके अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाए और  जिसके बाद खुदाई का काम रोकना पड़ा।

Also read: क्‍या है अमरनाथ गुफा में दो कबूतरों का रहस्‍य, जिसे भी दिख जाए मिल जाता है मोक्ष

मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला शिवलिंग 
लोगों का मानना है कि शिवलिंग के दर्शन करने से इंसान की सभी इच्‍छाएं पूर्ण होती है तथा जीवन से तकलीफ चली जाती है। 

अविवाहितों को मिलता है मनचाहा जीवन साथी
कहते हैं कि अगर कोई अविवाहित मन में मुराद लेकर इस शिवलिंग के दर्शन कर ले तो उनकी जीवनसाथी पाने की कामना पूर्ण होती है। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल