नई दिल्ली: सोमवार का दिन भगवान शिव जी का होता है। इस दिन जो भी शिव जी की मन से अराधना करेगा भगवान उसे मनचाहा फल देंगे। शिवजी अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं इसलिये उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। शिव हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं इसलिये अगर आपके जीवन को दुख ने घेर रखा है तो सोमवार को भगवान शिव की पूजा करना ना भूलें।
सोमवार को सुबह जल्दी उठ कर नहा लेना चाहिये और फिर शिव की अराधना करनी चाहिये। सोमवार के दिन शिव जी को खासतौर पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र और धतूरा चढ़ाएं। भगवान शिव को ये सभी चीजें अत्यंत प्रिय हैं और वह इनसे जल्दी प्रसन्न होते हैं।
भगवान शिव को खुश करने के लिये उन्हें नीचे दी हुई चीजें चढ़ाएं और इस विधि से पूजा करें...
Also read: अमरनाथ यात्रा के लिए 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, 28 जून को होगी शुरुआत
Also read: Pradosh Vrat 2018: जानें प्रदोष व्रत का महत्व और व्रत की विधि
भगवान शिव को चढ़ाएं ये चीजें
- भोलेनाथ को यदि चावल चढ़ाया जाए तो इंसान के जीवन में धन की वर्षा होती है और गरीबी दूर होती है।
- यदि आपको अपने पाप नाश करने हैं तो शिव को तिल चढ़ाना न भूलें।
- घर और जीवन में सुख सम्रद्धी लाने के लिये जौ अर्पित करना चाहिये।
- संतान प्राप्ती के लिये शिव जी को गेहूं चढ़ाइये।
- भगवान को प्रसाद अर्पण करने के बाद उसे गरीबों में भी बांटे।
- शिव को प्रसन्न करने के लिए डमरू बजाएं व बम भोले का जाप करें।
- जिनके घरों में परिवार वाले हमेशा बीमार रहते हैं, उन्हें भगवान शिव को जल चढ़ाना चाहिये।
- भोग व मोक्ष की प्राप्ति के लिए शिव को गंगा जल चढ़ाएं।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।