लाइव टीवी

किसी भी भगवान पर चढ़ाया गया फूल जगा सकता है आपकी सोई हुई किस्‍मत, जानें प्रसाद में मिले इन फूलों का क्‍या करें

Updated Jul 06, 2019 | 15:47 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

भगवान पर चढ़े प्रसाद के रूप में आपको फल तो कई बार मिले होंगे, लेकिन फूल मिलने पर दुविधा बहुत होती होगी कि इसका क्या करें? तो इस पेरशानी को ऐसे करें दूर...

Loading ...
God

भगवान के चरणों में चढ़े फूल प्रसाद की तरह ही पवित्र होते हैं और अगर किसी को प्रसाद के साथ पंडित जी फूल भी दें तो समझें भगवान का ये आदेश था जिसका पालन उन्होंने किया। ऐसा बहुत कम ही होता है कि प्रसाद में किसी को फूल भी मिल जाए। फूल मिलना भगवान के विशेष आर्शीवाद का प्रतीक होता है लेकिन कई बार भक्तों के लिए ये बड़ी ही परेशानी का कारण बन जाता है कि इस आर्शीवाद स्वरूप मिले फूल का क्या करें।

प्रसाद तो खाया जा सकता है लेकिन फूल का क्या किया जाए। फूल को कहां रखें या क्या करें ये अगर आपके लिए भी दुपविधा का कारण बनता है तो आइए आज इस दुविधा का निराकरण करें।

Also read: रंक को भी राजा बना सकता है गुप्त नवरात्र के दिन किया गया यह अचूक उपाय, यहां जानें कैसे 

जानें क्‍या करें जब प्रसाद में मिले भगवान पर चढ़ा फूल

भगवान के अर्पित फूल को रखें तिजोरी में
जब आपको भगवान पर चढ़े फूल मिले तो आप उसे आप अपने घर की तिजोरी या अलमारी में रखें। फूल को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां आप अपने गहने या धन आदि रखते हैं।

लाल कपड़े में लपेट के रखें फूल
प्रसाद के रूप में जब भी आपको भगवान के पर चढ़े हुए फूल मिलें, उन्हें हमेशा लाल कपड़े में लपेट के रखें। ये फूल लाल कपड़े में लपेटने के बाद वहां रखें जहां आप अपने घर के खर्च का रुपया रखते हैं। इससे वह धन हमेशा बचा रहेगा। धन की कमी नहीं आएगी। इससे आय में बढ़ोतरी होगी।

पेड़-पौधों के नीचे रखें
फूल की जगह अगर पूरी माला या ढेर सारे फूल मिलें तो उन्हें आप अपने घर के गमलों या पेड़ पौधों पर चढ़ा दें। ऐसा करने से फूल की मर्यादा बनी रहती है।

Also read: लाक्षागृह से निकल इस मंदिर में आए थे पांडव, यहां के सरोवर में नहोने से दूर होता है त्वचा रोग

फूल को सूंघ कर पेड़ पर करें अर्पित
यदि आप ऐसी जगह हैं जहां से फूल घर पर लाना संभव न हो या किसी तीर्थ यात्रा में आपको फूल मिल जाए तो आप उस फूल को अच्छे से सूंघ ले और सूंघने के बाद उसे किसी भी पेड़ के नीचे अर्पित कर दें। ऐसा कर के आप फूल में भगवान की ओर से मिली सारी सकारात्मक ऊर्जा को आप अपने अंदर भर लेंगे और उसके बाद वह फूल समान्य फूल बन जाएगा। क्योंकि वह भगवान पर अर्पित था तो उसका स्थान हमेशा पेड़ की जड़ों में होना चाहिए। या तो आप उसे किसी नदी या जलाशय में प्रवाहित कर दें।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल