Shiv ke bhajan on Mahashivratri: इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2020) का पवित्र पर्व 21 फरवरी को मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म में यह दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने का शुभ अवसर माना जाता है और इसलिए यह दिन भक्तों के लिए बहुत खास होता है। शिव, शंकर, रुद्र, नीलकंठ जैसे कई नामों से पुकारे जाने वाले शिव की भक्ति बहुत सरल है। मात्र सरल -भाव से उन्हें याद कर लेने से ही शिव खुश हो जाते हैं। तो वहीं इस साल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों ने शिव के गानों को पहले से सुनना शुरू कर दिया है। वैसे तो शिव भक्ति पर कई गाने मशहूर है लेकिन सुबह ना ऐसी आये, सांझ सवेरे ले शिव का नाम, मन मेरा मंदिर, वो भोलेनाथ हैं, भोले जी चारों धाम में, भोले नाथ कहां जाएं, हे दीनानाथ भोले शिव जी, डम-डम डमरु बाजे, शिव के नाम से और मेरा भोला है भंडारी जैसे शिव के भजन भक्तों को काफी पसंद आ रहे हैं। इंटरनेट पर शिव भक्ति के इन सभी भजन को खूब सुना जा रहा है।