- पर्स में कभी भी किसी भी तरह की रसीद को न रखें
- पर्स का रंग हमेशा लाल या गुलाबी ही रखना चाहिए
- पर्स को पैंट के बाएं तरफ रखना बेहतर माना गया है
सबकी यही कामना होती है कि उसका बटुआ पैसों से हमेशा भरा रहे, लेकिन होता इसका हमेशा उलटा है। या तो पैसा आता नहीं और आता है तो तुरंत चला जाता है। आय से ज्यादा खर्चा कभी भी पर्स को भरा नहीं रहने देता। यदि आप भी ऐसी ही समस्याओं से रोज रूबरू होते हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों और उपाय को ध्यान में रखना होगा। कई बार हमारी गलतियों के कारण ही हमारा पर्स खाली होता रहता है। ये गलतिया वास्तुदोष का कारण होती है, लेकिन अनजाने में हम इन गलतियों को करते रहते हैं। तो आइए आज वास्तु के कुछ उपाय और उन नियमों को भी जाने जो बटुए मे पैसा रोकने के लिए जरूरी हैं।
बटुए में पैसा हमेशा बना रहे इसके लिए वास्तु के इन नियमों और उपायों को आजमाएं
- वास्तु के अनुसार जब भी आप अपनी पैंट में बटुआ रखें, उसे बाएं ओर ही रखें। ऐसा करने से धन हानि नहीं होती और धन बेवजह के कामों पर खर्च नहीं होता।
- पर्स में कभी भी लोहे के सामान जैसे चाबी, ब्लेड या कोई नुकीली चीज को न रखें। ऐसा करने से धन हानि होने की संभावना ज्यादा होती है।
- बटुए में रुपयों को रखने के लिए भी वास्तु के नियम हैं। कभी भी बटुए में रुपये को मोड़ कर नहीं रखना चाहिए। रुपये हमेशा सीधे तरीके से रखने चाहिए।
- बटुए में किसी भी तरह का रसीद न रखें। ऐसा करने से खर्च बढ़ता है। खास कर अस्पताल या दवा का बिल तो कभी नहीं रखें। इससे धन ज्यादातर बीमारियों पर ही खर्च होता है।
- पर्स कोशिश करें लाल या गुलाबी रंग का हो। ऐसे पर्स में पैसा टिकता है। काला या भूरा पर्स पैसों के खर्च को बढ़ाता है।
- रात में सोते समय पर्स को कभी भी अपने सिराहने रखकर नहीं सोना चाहिए। पर्स हमेशा अलमारी में रखें।
- पुराना, फटा या सिला हुआ पर्स न रखें। ऐसे पर्स में रुपये नहीं टिकते। बल्कि गरीबी और लाचारी बढ़ती है।
- पर्स में शमी की पत्तियों को जरूर रखें। इससे आपका धन कभी भी चोरी या किसी गलत काम में नहीं लाएगा।
- जब भी कोई नया पर्स लें। सबसे पहले अपनी माता से उसमें एक रुपये मांग कर रख लें। इससे धन पर बरकत बनी रहेगी।
वास्तु के इन नियमों के अनुसार यदि आप अपने बटुए का ध्यान रखेंगे तो आपके धन में बरकत होगी और कभी हानि नहीं होगी।