लाइव टीवी

vastu tips in hindi : घर से निकल रही हैं काली और लाल चीटियां? वास्तु के अनुसार जानें इसका मतलब

Updated Sep 20, 2020 | 12:25 IST

Ants and Vaastu : घर में कई बार चीटिंयों की लाइन निकलनी शुरू होती है तो ये सिलसिला खत्म ही नहीं होता। वास्तु में चीटिंयों का घर में बार-बार निकलना, किसी बात का संकेत होता है।

Loading ...
Know the signs of ants according to Vastu, वास्तु के अनुसार जानें चीटिंयों का संकेत
मुख्य बातें
  • काली चीटियां वास्तु के अनुसार शुभ होती हैं
  • लाल चीटिंयां नकारात्मकता का संदेश देती हैं
  • चीटिंयो के निकलने की दिशा भी शुभ और अशुभ होती है

ज्योतिष और वास्तु दोनों ही मानते हैं कि यदि घर में आपके बार-बार चीटिंया निकल रही हैं तो इसका मतलब कुछ न कुछ होता है। अमूमन घर में काली चींटियों का निकलना सुख और ऐश्वर्य का संकेत माना जाता है। काली चींटियों को भोजन देना ज्योतिष में बहुत ही पुण्यकर्म माना गया है और यही कारण है कि लोग इनके सामने शक्कर, आटा जैसे खाद्य पदार्थ डालते हैं, लेकिन कई बार घर में लाल चीटिंया भी निकलती है। वास्तु में इन चीटियों के निकलने के अलग-अलग मायने बताए गए हैं। तो आइए जानें, वास्तु से जुड़ी चीटिंयों की बातें।

यदि लगातार लंबे समय से घर में से चींटियां निकल रही हैं तो इसका मतलब है कि जीवन में कुछ न कुछ तो होने वाला है। अमूमन हम घरों में चींटियों का निकलना सामान्य समझते हैं और कई बार इनके निकलने से हम परेशान भी होते हैं, लेकिन ये चीटिंयां हमारे लिए कुछ संकेत ले कर आ रही होती हैं।

जानें क्या संकेत देती हैं, ये चीटियां

  1. चींटियां घर में ऊपर की ओर जा रही हैं तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है। ऊपर की ओर जाती चीटिंया आपके विकास और प्रगति का संकेत देती हैं। वहीं नीचे की ओर उतर रही चीटिंया आपको किसी घाटे का संकेत देती हैं।

  2. घर में काली चींटियां ही नजर आ रही हैं तो इसका मतलब है आपकी जिंदगी में सुख और ऐश्वर्य के दिन आने वाले हैं। ज्योतिष में काली चींटियों को खाना खिलाना शुभ माना गया है।

  3. यदि चीटियां चावल के बर्तन से निकल रही हैं तो ये शुभ संकेत है। ये संकेत धन आगमन का होता है। साथ ही आर्थिक तंगी दूर होने और अन्न से घर भरे होने का भी ये संकेत होता है।  काली चींटियां आने से भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है। 

  4. यदि घर में लाल चींटियां दिख रही हैं तो ये अशुभता का संकेत होता है। भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन से खर्च का संकेत ये दे रही होती हैं।

  5. यदि लाल चींटियां मुंह में अंडा लेकर घर में नजर आएं तो यह संकेत शुभ होता है। इसका मतलब होता है कि आपके घर में कुछ न कुछ प्रगति होगी।

  6. काली चींटियां घर में उत्तर या दक्षिण दिशा से आती हैं, तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। लेकिन यदि ये पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो नकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है। पश्चिम दिशा से चींटियां आएंगी तो आपकी बाहर यात्रा के योग बन सकते हैं। 

तो वास्तु के अनुसार चीटिंयों का होना कुछ न कुछ संकेत दे रहा होता है। इन संकेतों को समझ कर आप अपने अगले कदम तय कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल