बोधगया में एक ऐतिहासिक शंकराचार्य मठ स्थित है जहां कभी फेमस समृद्ध लाइब्रेरी हुआ करती थी. इस लाइब्रेरी की स्थापना तत्कालीन महंथ हेमनारायण गिरि के कार्यकाल 1867 से 1880 के बीच हुई थी. इस लाइब्रेरी और मठ पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिए जाने के कारण धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रही है.