हनुमान जी का पूजन करने वाले मंगलवार और शनिवार के दिन उनका व्रत कर सकते हैं। हनुमान जी को बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का व्रत करने से कुंडली में विराजित मंगल ग्रह मजबूत होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं। मंगलवार का व्रत करने से सम्मान, बल और साहस की प्राप्ति होती है। हनुमान जी का पूजन करने से भूत-प्रेत और जादू-टोने का असर भी नहीं होता है। वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी का भजन करने से वह प्रसन्न होते हैं। व्रत करने के साथ पूरे दिन हनुमान जी का नाम लेना शुभ माना जाता है।