Jwala Devi Mandir Kahani: ज्वालामुखी को ज्वाला मां की नगरी कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ, ये मंदिर बहुत ही प्रचलित है। ये मंदिर बेहद अद्बुद्ध है और इसके कुंबद भी सोने से बने हुए हैं। यहां लोग अपनी मुरादें पूरी होने की प्रार्थना करते हैं और दूर-दूर से हजारों की संख्या में आते हैं। ज्वाला देवी की महिमा को सर्वाधिक माना जाता है, क्योंकि यहां देवी के दर्शन ज्योति के रूप में होते हैं। ज्वाला देवी की कहानी काफी मशहूर है जिसे लोग सुनना बहुत पसंद करते हैं।ज्वाला मां की प्रचलित कहानी जानने के लिए आप भी ये वीडियो देख सकते हैं।