सूर्य देव को हिंदू पुराणों में प्रत्यक्ष देवता माना जाता है। यही कारण है कि ओड़िशा स्थित कोणार्क मंदिर को विश्व धरोहर में सम्मिलित किया गया है। चंद्रभागा नदी के किनारे कोणार्क मंदिर सूर्य देव का मंदिर है। लाल बालु पत्थर और काले ग्रेनाइट से बना यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। मंदिर की कल्पना सूर्य के रथ के रूप में की गई है। रथ में बारह विशाल पहिए लगाए गए हैं। मान्यता है कि सूर्य देव के रथ को 12 घोड़े खींचते हैं। इस मंदिर से सूर्य देव का साक्षात दर्शन कर सकते हैं। मंदिर का इतिहास और कहानी इस वीडियो में देख सकते हैं।