नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि का पूजन किया जाता है। मां कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत क्रोध से भरा हुआ माना जाता है। नवरात्रि के सप्तमी तिथि को पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कालरात्रि शत्रुओं का विनाश करती हैं और भक्तों की रक्षा करती हैं। इस दिन का महत्व तंत्र साधना करने वालों के लिए विशेष होता है। इस दिन प्रातः उठकर मां कालरात्रि का पूजन करने के पश्चात आरती करने से वह प्रसन्न होती हैं। कालरात्रि के भजन सुन माता के नाम का जाप करें और जीवन के संकटों से मुक्ति पा सकते हैं।