हिंदू पुराणों के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी का दिन बताया गया है। मान्यता है जिस किसी व्यक्ति को कोई कष्ट हो तो उसे मंगलवार का व्रत करना चाहिए। इससे उनकी सभी परेशानी खत्म हो जाती है। हनुमान जी का व्रत करने वाले लोगों को प्रातः उठकर स्नान करना चाहिए और उसके बाद उनका पूजन करना चाहिए। मंगल के दिन लाल वस्त्रों का धारण करके ही पूजन करना शुभ माना जाता है। हनुमान जी के भक्तों को उनके पूजन के साथ व्रत कथा का पाठ भी करना चाहिए। इसके बाद हनुमान चालीसा पढ़नी चाहिए। मंगलवार की व्रत कथा यहां सुन सकते हैं।