Maha Lakshmi Vrat Katha Video: आप सभी ये तो जानते ही हैं कि शुक्रवार श्री लक्ष्मी जी का दिन होता है। लक्ष्मी जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं जिससे उनके भक्तों के घर में शांति एवं धन संपत्ति प्राप्त होती है। इस पूजा को पति पत्नी, बच्चे और वृद्ध सभी मिलकर कर सकते हैं। अगर किसी कारण पूजा में बाधा आये तो घर के सदस्यों से पूजा करा लेनी चाहिए। कहा गया है की इस तरह जो कोई श्राद्धा भाव से श्री महालक्ष्मी की पूजा करे, तो उसे माता की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा सुख, संपत्ति, शांति प्राप्त होती है सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। ऐसा माना जाता है कि ये सब प्राप्त होने पर माता की पूजा को भूलना नहीं चाहिए। हर गुरुवार को व्रत पाठ अवश्य करना चाहिये इस तरह श्री महालक्ष्मी की महिमा भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं।