लाइव टीवी

Laxmi Pujan in Deepavali: दिवाली की पूजा में शामिल करें ये 12 चीजें, मां लक्ष्‍मी करेंगी हर इच्‍छा पूरी

Updated Oct 27, 2019 | 14:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

दिवाली (Diwali) पर मां लक्ष्मी (Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए तमाम प्रयास किए जाते हैं, लेकिन आपको पता है कि मां की पूजा में उनकी प्रिय 12 वस्तुए चढ़ाकर ही आप उनसे मनचाहा वरदान पा सकते हैं?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Laxmi Pujan in Deepavali
मुख्य बातें
  • कमल और गुलाब का फूल मां को जरूर चढ़ाएं
  • गाय के गोबर और घी का प्रयोग पूजा में करें
  • ऊन के आसन पर ही बैठकर मां की पूजा करें

दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणपति जी की पूजा का विधान है। इस दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और भगवान गणपति विघ्न-बाधा हर कर वैभव प्रदान करने वाले। ऐसे में हर कोई चाहता है कि देवताओं को प्रसन्न कर वह मनचाहा आशीर्वाद उनसे पा सकें।

भगवान गणेश की पूजा में दो चीजें मुख्य हैं जिसमें से हरी दूब और लड्डू है। लेकिन मां लक्ष्मी कि यदि मनपसंद चीजें पूजा में शामिल करना चाहते हैं तो उसकी लिस्ट लंबी है। हालांकि मां लक्ष्मी को 12 वस्तुए विशेष प्रिय हैं और जो भक्त इसे उनकी पूजा में चढ़ाता है, उससे वह प्रसन्न जरूर होती हैं तो आइए जानें क्या हैं ये 12 वस्तुएं।

मां लक्ष्मीजी की पूजा में जरूर शामिल करें 12 वस्तुएं

  1. देवी लक्ष्मी की पूजा में कमल और गुलाब का फूल जरूर होना चाहिए। ये दो फूल उन्हें बहुत प्रिय हैं।
  2. माता को जब भी वस्त्र चढ़ाएं उनका रंग लाल, गुलाबी या पीला ही होना चाहिए। साथ ही ये वस्त्र रेशमी होने चाहिए।
  3. मां लक्ष्मी की पूजा में पांच फल जरूर होने चाहिए। ये फल हैं श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े। इनके बिना पूजा अधूरी होगी।
  4. मां लक्ष्मी को सुंगध बहुत प्रिय है। इसलिए उनकी पूजा में केवड़ा, गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग करें।
  5. उनकी पूजा के समय चावल का होना भी आवश्यक होता है।
  6. मां लक्ष्मी को सफेद भोग पसदं है। इसलिए केसरयुक्त मिठाई या खीर मां को जरूर भोग लगाएं।
  7. मां के समक्ष जब भी दीप जलाएं वह गाय के घी का होना चाहिए। यदि संभव न हो तो मूंगफली या तिल का तेल भी प्रयोग कर सकते हैं।
  8. मां लक्ष्मी की पूजा में स्वर्ण आभूषण या सोने के सिक्के जरूर रखें।
  9. मां लक्ष्मी को रत्नों से विशेष प्रेम है, इसलिए कोशिश करें कि कोई रत्न भी पूजा में रखें।
  10. गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर, भोजपत्र भी मां लक्ष्मी की पूजा का अभिन्न अंग है। इसे बिलुकल भी न भूलें।
  11. मां लक्ष्मी की आप जहां पूजा करने वाले हैं उस स्थान को वैसे तो गाय के गोबर से लीपा जाता है, लेकिन यह संभव न हो तो गाय के गोबर का एक अंश ही जमीन पर लगा दें।
  12. जब भी आप माता लक्ष्मी की पूजा करें आपका आसन ऊन का होना चाहिए।

तो इन आसान और महत्वूपूर्ण वस्तुओं को पूजा में शामिल कर आप मां लक्ष्मी का अशीर्वाद आसानी से पा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल