- ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है, जो पापों से मुक्ति दिलाती है।
- निर्जला एकादशी व्रत सभी एकादशियों में सबसे उत्तम मानी जाती है, इसे भीम एकादशी भी कहा जाता है।
- सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है, इस दिन पूजा के दौरान कथा का पाठ अवश्य करें।
हिंदू धर्मावलंबियों यानी हिंदू परंपरा को मानने वालों के लिए एकादशी व्रत बहूत महत्वपूर्ण है जो इस सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। त्रिदेवों में से एक भगवान विष्णु इस संसार की देख-रेख करते हैं। सनातन धर्म में भगवान विष्णु को प्रमुख देवता माना गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, वर्ष में कुल 24 एकादशियां मनाई जाती हैं जो प्रत्येक माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ती हैं।
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सर्वोत्तम माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत की शुरुआत महाभारत काल से हुई थी। कहा जाता है कि महाबली भीमसेन ने इस व्रत को किया था। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ कथा का पाठ करने का भी विधान है।
यहां जानें, इस वर्ष निर्जला एकादशी व्रत की पौराणिक और प्रसिद्ध कथा।
निर्जला एकादशी व्रत कथा, निर्जला एकादशी की कहानी, Nirajala ekadashi vrat katha in hindi
पौराणिक कथाओं के अनुसार, पांडू परिवार एकादशी व्रत श्रद्धा-भाव से करते थे, मगर भीमसेन व्रत करने में असमर्थ रहते थे। इसकी वजह यह थी की वह एक समय का खाना भी खाए बिना नहीं रह पाते थे। अपने भाईयों को व्रत करता देख उनका भी व्रत करने का मन करता था लेकिन वह मजबूर थे। वह भगवान विष्णु का निरादर नहीं करना चाहते थे इसलिए एक बार उन्होंने अपनी व्यथा महर्षि व्यास जी को बताई और इस समस्या का हल पूछा। वेदव्यास जी ने उनकी चिंता दूर करते हुए निर्जला एकादशी व्रत का महत्व बताया और कहा कि इस व्रत के नियम बेहद कठिन हैं मगर जो यह व्रत करता है उसे समस्त एकादशियों का फल मिलता है तथा उसके सारे पाप मिट जाते हैं। यह एकादशी वृषभ और मिथुन संक्रांति के बीच में पड़ती है और इस दिन अन्न और जल ग्रहण नहीं किया जाता है। वेदव्यास जी के कहने पर महाबली भीमसेन भी इस व्रत को करने लगे, इसीलिए इस एकादशी को भीमसेन एकादशी या भीम एकादशी भी कहा जाता है।
निर्जला एकादशी 2021 व्रत तिथि तथा मुहूर्त, निर्जला एकादशी 2021 व्रत का पारण कब करें
निर्जला एकादशी व्रत: - 21 जून 2021, सोमवार
एकादशी तिथि प्रारंभ: - 20 जून 2021 शाम (04:21)
एकादशी तिथि समाप्त: - 21 जून 2021 दोपहर (01:31)
पारण मुहूर्त: - 22 जून 2021 सुबह 05:13 से 08:01 तक
इस एकादशी को निर्जला एकादशी, भीमसेन एकादशी, पांडव एकादशी और भीम एकादशी कहा जाता है। यह व्रत समस्त एकादशी व्रतों में सबसे कठोर है लेकिन यह व्रत करने वाले जातक को सभी एकादशियों का फल एक साथ प्राप्त होता है। निर्जला एकादशी व्रत के नियम बेहद कठीन माने जाते हैं, इस दिन जल का एक भी बूंद ग्रहण नहीं किया जाता है।