- आज है विनायक चतुर्थी
- इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है
- विनायक चतुर्थी पर पूजा में तुलसी का उपयोग न करें
हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। अभी ज्येष्ठ मास चल रहा है और इसकी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी आज यानी 26 मई को है। आज विनायक चतुर्थी है, इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन गणेश जी की पूजा से आपके मन की हर मनोकामना पूरी होती है। भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए उनकी सबसे पहले पूजा होती है। विनायक चतुर्थी पर मंत्र का जाप कर भगवान का प्रसन्न रखा जाता है। साथ ही इस दिन कुछ काम को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
विनायक चतुर्थी मंत्र
प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयो: शिवाय।।
प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोकदावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।
अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाहमुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य।।
विनायक चतुर्थी पर क्या न करें
1. विनायक चतुर्थी पर मांसाहार से दूर रहें और भूलकर भी इसका सेवन न करें।
2. इस दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं तो किसी के भी लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचें, वरना आपको व्रत का पुण्य नहीं मिलेगा
3. विनायक चतुर्थी पर चांद को न देखें, इससे आप पर झूठा आरोप लग सकता है।
4. गणेश जी की पूजा करते वक्त तुलसी का उपयोग न करें। गणपति जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित है।
5. वैसे तो कभी भी बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन विनायक चतुर्थी के दिन खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें। वरना पूजा का फल नहीं मिलेगा।
6. इस दिन जानवरों को न मारें और न ही उन्हें परेशान करें।
7. विनायक चतुर्थी पर किसी से कोई झगड़ा या मारपीट न करें।