NPS investment benefits: एनपीएस में निवेश से हो जाएंगे मालामाल, 1 साल में मिला 60% से ज्यादा रिटर्न

नेशलन पेंशन सिस्टम (NPS) निवेश करने से आप जल्द अमीर बन सकते हैं। क्योंकि इसमें एक साल में 60% से ज्यादा रिटर्न मिला है।

Investment in NPS will make you rich, got more than 60% return in 1 year
एनपीएस मे निवेश के फायदे (तस्वीर-istock) 
मुख्य बातें
  • पिछले एक साल में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
  • एनपीएस के तहत इक्विटी फंडों ने निवेशकों का उम्मीद से अधिक रिटर्न दिया।
  • पांच पेंशन फंड ने एक साल में ही 60 प्रतिशत से अधिक फायदा दिया है।

नेशलन पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत इक्विटी फंडों ने पिछले एक साल में शेयर बाजार में चल रही तेजी चलते जबरदस्त रिटर्न दिया है। स्कीम-ई टियर-1 फंड के तहत फंड का प्रबंधन करने वाली सात परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से पांच ने 31 मई 2021 तक पिछले एक साल में 60% से अधिक रिटर्न देने में कामयाबी हासिल की है। एनपीएस ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट npstrust.org.in पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी पेंशन फंड, यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन फंड, आईसीआईसीआई पेंशन फंड, कोटक पेंशन फंड और एचडीएफसी पेंशन फंड ने पिछले 1 साल में 60% से अधिक रिटर्न अर्जित करने में कामयाबी हासिल की है। यहां डिटेल देखें।

एलआईसी पेंशन फंड (LIC Pension Fund)

अलग-अलग एनपीएस स्कीम्स के रिटर्न चार्ट के अनुसार, एलआईसी पेंशन फंड ने ई टियर-1 स्कीम में 65.16% रिटर्न दिया है, जबकि ई टियर-2 स्कीम में एनपीएस स्कीम ने 1 साल के आखिरी में 65.59% रिटर्न दिया है। टियर-1 और टियर-2 स्कीमों में इस फंड का पिछले 5 साल का सीएजीआर क्रमश: 12.78% और 12.76% था।

एचडीएफसी पेंशन फंड (HDFC Pension Fund)

पिछले एक साल में एचडीएफसी पेंशन फंड ने स्कीम ई टियर-1 में 63.08% और  ई टियर-2 स्कीम में 62.85% रिटर्न दिया है। टियर-1 और टियर-2 स्कीमों में इस फंड का पिछले 5 साल का सीएजीआर क्रमश: 15.36% और 15.41% थे।

आईसीआईसीआई पेंशन फंड (ICICI Pension Fund)

पिछले 1 साल में मई 2021 तक, आईसीआईसीआई पेंशन फंड ने ई टियर -1 स्कीम में 65.08% का शानदार रिटर्न दिया है जबकि ई टियर -2 स्कीम में एनपीएस स्कीम ने 65.02% रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में फंड ने टियर -1 में 13.90% और टियर -2 स्कीम में 13.99% का सालाना रिटर्न दिया है।

यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन फंड (UTI Retirement Solution Fund)

एनपीएस स्कीम के तहत यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन फंड ने ई टियर-1 स्कीम में 64.28% रिटर्न दिया है जबकि स्कीम ई टियर-2 में यूटीआई स्कीम ने 65.90% रिटर्न दिया है। टियर-1 और टियर-2 स्कीम्स में इस फंड का पिछले 5 साल का सीएजीआर क्रमशः 14.04% और 14.35% था।

कोटक पेंशन फंड (Kotak Pension Fund)

कोटक पेंशन फंड ने ई टियर-1 स्कीम में 60.98% जबकि ई टियर-2 स्कीम में पिछले 1 साल में 60.11% का फायदा दिया है। पिछले 5 वर्षों में, फंड ने टियर -1 में 13.96% और टियर -2 स्कीम में 13.82% का सालाना रिटर्न दिया है। 

इसकी तुलना में, पिछले एक साल और 5 साल की समय सीमा में स्कीम बेंचमार्क का रिटर्न क्रमश: 65.20% और 15.06% था। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि म्यूचुअल फंड के मामले में भी अधिकांश स्कीम्स ने 1 साल की अवधि में अपने बेंचमार्क से कम रिटर्न दिया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर