- गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है
- जिले में कुल संक्रमण का आंकड़ा 2000 पार हो चुका है
- जिले में अब तक कुल 1136 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस भेजे गए हैं
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना चिंता बढ़ा रहा है। यहां कोरोना के कुल मामले 2000 के ऊपर चले गए हैं। इसके अलावा यहां इस घातक संक्रमण से अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार तक जिले में कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2072 हो गई। अच्छी बात है कि अभी तक 1136 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 915 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
नोएडा में पहले 1000 मामले 102 दिनों में सामने आए, लेकिन बाद के 1000 मामले सिर्फ 12 दिनों में आ गए। 55% मामले पिछले 2 हफ्तों में सामने आए हैं, जबकि 32% मामले सिर्फ 1 हफ्ते में सामने आए हैं। पिछले 3 दिनों से यहां हर रोज 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
नोएडा के बाद गाजियाबाद
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो कोरोना के मामलों में नोएडा सबसे ऊपर है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है। यहां अभी 915 मरीज सक्रिय हैं, इसके बाद गाजियाबाद में 680 सक्रिय केस हैं। ये दोनों ही जिले दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा हैं। इन दोनों के बाद लखनऊ का नंबर है, जहां 399 सक्रिय केस हैं, कानपुर में 320, मेरठ में 289, हापुड़ में 279 और बुलंदशहर में 185 सक्रिय मामले हैं।
UP में कोरोना के 21694 केस
वहीं पूरे राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 607 नए मरीज सामने आए, और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21694 हो गई। संक्रमण से अभी तक 649 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 14215 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,63, 96 नमूनों की जांच हो चुकी है।