- दूध से अभिषेक करने से पारिवारिक कलह दूर होता है
- रोग मुक्ति के लिए शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करना चाहिए
- गन्ने के रस से अभिषेक करने से आर्थिक संकट दूर होता है
भगवान शिव देवों के देव हैं और यही कारण है कि वह अपने भक्तों की हर इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं। संतान से लेकर जीवनसाथी, सुख-समृद्धि और दुख-सकंट सब कुछ शिवजी के चाहे तो दे सकते हैं और हर भी सकते हैं। खास बात ये है कि शिवजी की पूजा यदि सच्चे मन और निश्छल भाव से की जाए तो वह आसानी से अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। यदि आप किसी विशेष मनोकामना के साथ शिव जी की पूजा कर रहे हैं, तो अपनी मनोकामना के अनुसार शिवजी पर चढ़ावा या अभिषेक करें।
जानें शिव जी पर किस चढ़ावे या अभिषेक से क्या मिलेगा लाभ
- परिवार में यदि कलह रहता हो, मानसिक अवसाद अथवा अनचाहे दुःख व कष्टों से आप घिरे रहते हो तो सोमवार के दिन दूध से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।
- यदि संतान नहीं हो रही हो तो शिवलिंग पर गाय के शुद्ध घी की धारा डालते हुए शिव सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए।
- जीवन में भौतिक सुख का अभाव हो तो आपको किसी भी सुगंधित इत्र की धारा शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।
- यदि मानसिक कष्ट हो अथवा अनजाना भय हो तो शिवलिंग पर सोमवार ही नहीं रोज जलधारा से अभिषेक करें। इससे मानसिक शान्ति मिलती है।
- यदि घर-परिवार में बीमारियों का प्रकोप हो तो शिवलिंग पर सोमवार के दिन शहद की धारा से अभिषेक करें।
- आर्थिक संकट दूर करना हो और परिवार में सुखद माहौल चाहिए तो गन्ने के रस की धारा बना कर शिवलिंग का अभिषेक करें।
- पुरुषार्थ की प्राप्ति के लिए गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे कई गुना फल की प्राप्ति होती है और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।
- शत्रुओं का शमन करना और मान-सम्मान में वृद्धि चाहिए तो शिवलिंग पर सरसों के तेल की धारा डालते हुए अभिषेक करें।
जानें, शिवलिंग पर क्या चढ़ावा चढ़ाएं
- पाप व रोग से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर विल्वपत्र चढ़ाना चाहिए।
- मानिसक शांति और धन प्राप्ति के लिए कमल पुष्प चढ़ाना चाहिए।
- आयु वृद्धि के लिए शिव जी को दूर्वा चढ़ाना चाहिए।
- संतान प्राप्ति के लिए शिवजी को धतूरा अर्पित करना चाहिए।
- परिवार में कलह व रोग से मुक्ति के लिए कनेर का पुष्प चढ़ाना चाहिए।
- शत्रुओं का शमन व भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए शमी की पत्तियां चढ़ाना चाहिए।