- गणेश चतुर्थी इस साल 10 सितंबर को मनाई जाएगी
- इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है
- भारत में यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
Ganesh Chaturthi 2021: हिंदू धर्म में भगवान गणेश सबसे श्रेष्ठ देवताओं में माने जाते हैं। उनकी पूजा-अर्चना हर पूजा से पहले करनी अनिवार्य होती है। मान्यताओं के अनुसार उनकी पूजा पहले ना करने से कोई भी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं हो पाते। देवतागण भी भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद ही कोई भी काम प्रारंभ करते हैं।
बप्पा के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के नाम से 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन बप्पा के भक्त उनकी नई मूर्ति खरीद कर घर में स्थापित करते हैं। मान्यता है कि ये मूर्ति घर की सभी नकारात्मक शक्तियों को नष्ट कर देती है। यदि आप अपने घर में गणेश चतुर्थी मनाते हैं या मनाने का प्लान बना रहे है, तो बप्पा की पूजा में ये 5 काम भूलकर भी ना करें। इससे बप्पा नाराज हो सकते हैं।
Ganesh Chaturthi ke niyam, Ganesh Chaturthi do nots, गणेश चतुर्थी पर क्या न करें
- गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभ व मांगलिक कार्य भूलकर ना करें।
- गणेश चतुर्थी की पूजा में भूलकर भी प्याज, लहसुन, शराब और मांस का सेवन ना करें। इससे बप्पा नाराज हो सकते है।
- गणेश चतुर्थी जैसे पवित्र दिनों में ब्रह्मचार्य का पालन करें। मन में सात्विक विचार रखें।
- गणेश चतुर्थी में किसी भी पशु या पक्षी को ना मारे और ना ही उन्हें सताएं। ऐसा करने से भगवान श्री गणेश क्रोधित होते है।
- गणेश चतुर्थी में भूलकर भी झूठ बोलने की कोशिश ना करें। आपका एक झूठ आपकी नौकरी और व्यापार में नुकसान पहुंचा सकता हैं।
इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर सच्चे मन से गणपति की आराधना करें। अपने भक्तों को श्री गणेश हर विपदा से पार लगाते हैं।