- इस बार गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 10 सितंबर, शुक्रवार को है।
- गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणपति की एक से ज्यादा मूर्ती ना करें स्थापित।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर या दक्षिण दिशा में गणेश जी की मूर्ती करें स्थापित।
Ganpati sthapana vidhi on Ganesh Chaturthi : सनातन हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व की शुरुआत सर्वप्रथम महाराष्ट्र से हुई। इस बार गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 10 सितंबर, शुक्रवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश उत्सव का पावन पर्व भाद्रपद मास के चतुर्थी तिथि से चतुर्थदशी तक चलता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गणपति का जन्म हुआ था।
मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने और पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और विशेष फल की प्राप्ति होती है। लेकिन कई बार विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की मूर्ती स्थापित करते समय भूल हो जाती है, जिससे उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता। ऐसे में इस लेख के माध्यम हम आपको भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने की विधि बताएंगे। आइए जानते हैं।
एक से ज्यादा मूर्ति स्थापित ना करें
गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की केवल एक ही मूर्ति स्थापित करें। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक से ज्यादा मूर्ति स्थापित करने से गणेश जी की पत्नी रिद्धि सिद्धि नाराज हो जाती हैं। ऐसे में भूलकर भी मंदिर में भगवान गणेश की एक से ज्यादा मूर्ति स्थापित ना करें।
मूर्ति स्थापित करते समय रखें ध्यान
शास्त्रों के अनुसार बाजार से भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय विशेष ध्यान रखें। घर पर भगवान गणेश की वही मूर्ति लाएं जिसकी सूंढ़ बांई ओर झुकी हुई हो। साथ ही यदि आप घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो हमेशा बैठी हुई मुद्रा में रखें।
इस दिशा में स्थापित करें मूर्ती
वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की मूर्ति दक्षिण या उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए। वहीं यदि आपके घर का मेन दरवाजा इस दिशा में है तो भगवान गणेश की प्रतिमा मेन गेट पर स्थापित करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर आप भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें उनकी पीठ नहीं दिखनी चाहिए।
Ganpati sthapana vidhi, मूर्ति स्थापित करने की विधि
गणपति की स्थापना करते समय सबसे पहले चौकी पर गंगा जल छिड़कें और इसे शुद्ध करें। इसके बाद चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और उस पर अक्षत रखें। अब विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति चौकी पर स्थापित करें। इसके बाद गंगाजल से भगवान को स्नान कराएं। मूर्ति के दाईं और बाईं ओर रिद्धि सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें। तथा गणपति के दाईं ओर कलश स्थापित करें और कलश पर एक जटा वाला नारियल रखें। इसके बाद धूप दीप कर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें।