- नवरात्र में 9 देवियों की अराधना होती है
- नवरात्र में अष्टमी तिथि 20 अप्रैल को है
- रामनवमी 21 अप्रैल को मनाई जाएगी
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में नवरात्र महापर्व बेहद धूमधाम से 9 दिनों में संपन्न होता है। यह नौ देवियों की अराधना और पूजा को समर्पित होता है। इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हुआ था। नवरात्र की अष्टमी तिथी 20 अप्रैल को है यानी महागौरी की पूजा का दिन। उसके अगले दिन यानी 21 अप्रैल को रामनवमी है जिसके साथ ही यह महापर्व संपन्न हो जाएगा।
नवरात्र में यूं तो पूरे हफ्ते लोग एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजकर बधाई देते हैं। लेकिन अष्टमी और नवमी के दिन लोग अपने मित्रों,परिजन,रिश्तेदारों को खास तौर पर जरूर बधाई देते हैं। आप भी इन शुभकामना संदेश के जरिए नवरात्र की महाष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
Happy Durga Ashtami 2021: दुर्गाअष्टमी की शुभकामनाएँ
तेरी कृपा से मैया, हर काम हो गया, काम तूने किया, मेरा नाम हो गया।। दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं।
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
माता न मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आर्शीवाद मिले तेरा है मेरी ये हद।।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
दुर्गा अष्टमी फोटो
जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
माँ की मूरत बस गई आँखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
Happy Durga Ashtami 2021
माँ की अराधना का ये पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2021
दुर्गा अष्टमी की बधाई पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले कभी न हो
नवरात्रि की शुभकामना @जय माता दी 2021
माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि शुभ दुर्गा अष्टमी
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।
माँ वरदान मत देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।