- किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने का शुभ मुहूर्त होता है
- मुहूर्त के हिसाब से किया गया काम हमेशा शुभ फल देता है
- जून में विवाह, मुंडन आदि के लिए कुछ खास तारीख बन रही हैं
साल 2020 के जून माह में कई व्रत त्योहार आ रहे हैं। मास की शुरुआत ही गंगा दशहरा से हो रही है। वहीं 2 जून को निर्जला एकादशी है जिसकी महिमा तमाम एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इसके अलावा, 5 जून को पूर्णिमा वाले दिन कबीर जयंती भी मनाई जाएगी। 26 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मुहूर्त है। वहीं किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने का शुभ मुहूर्त होता है। मुंडन, विवाह व वाहन क्रय समेत सभी शुभ कार्यों का मुहूर्त है। इस समय हम भगवान के शरणागत रहकर सभी शुभ कार्य करें तो जीवन में खुशहाली स्वतः आएगी।
Shubh Muhurat Dates of June 2020
June 2020 Mundan Muhurat Dates
हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से 8वां संस्कार चौलकर्म यानि मुंडन होता है, इस संस्कार में बच्चे के बाल उतारे जाते हैं। जून में ये इन डेट्स पर कराया जा सकता है -
जून 10, 12, 16, 17, 19, 20, 24, 30
June 2020 Mundan Janeyu Yagyopavit Muhurat Dates
हिन्दू धर्म में सोलह संस्कारों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यज्ञोपवीत जनेऊ इन्ही संस्कारों में दसवां संस्कार है जो कर्णभेद संस्कार के बाद किया जाता है। इसकी शुभ तिथियां हैं -
जून 10, 22, 23, 24,
June 2020 Mundan Grah Pravesh Muhurat Dates
गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही करना चाहिए। अगर आप जून माह में नए घर में जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों पर आप ये आयोजन कर सकते हैं -
जून 10, 11, 12, 15, 24
June 2020 Vivah Or Wedding Muhurat Dates
इस माह में विवाह के लिए 4 शुभ तारीख ही निकल रही हैं। इन तारीखों के अनुसार योजना बनाकर विवाह को संपन्न कराया जा सकता है।
जून 15, 27, 28, 30
June 2020 Neev Pujan Muhurat Dates
अगर घर या किसी अन्य इमारत की नींव रखनी है तो जून माह में इसके भी कुछ शुभ मुहूर्त हैं। नीचे बताई गई तारीखों पर नींव पूजन करना शुभ रहेगा -
जून 9, 10, 11, 12
June 2020 Car Bike Vahan Khareed Muhurat Dates
अगर आपकी योजना कार, बाइक या अन्य कोई वाहन खरीदने की है तो इसके भी कुछ शुभ मुहूर्त हैं। इन पर आप वाहन खरीद का अपना काम पूरा कर सकते हैं।
जून 01, 02, 05, 14, 15, 17, 24, 25
June 2020 Machine Purchase Muhurat Dates
अगर आप जून माह में वाहन खरीदने की तारीख देखना चाहते हैं तो ये इस प्रकार हैं -
जून 01, 04, 05, 17, 24, 25