- हनुमानजी की पूजा करते समय नहीं करनी चाहिए गलतियां
- हनुमानजी की पूजा में गलती करने से मंगल होने लगता है अमंगल
- मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करना होता है शुभ
Lord Hanunam Puja Vidhi: भगवान श्रीराम भक्त और पवनपुत्र हनुमानजी की पूजा करना अत्यंत शुभ होता है। वैसे तो प्रतिदिन हनुमानजी की पूजा की जाती है। लेकिन मंगलवार का दिन हनुमानजी की पूजा के समर्पित होता है। इसके अलावा शनिवार का दिन भी हनुमानजी की पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है। हनुमानजी की पूजा करने से सभी संकट और विपत्तियां दूर हो जाती है। बजरंगबली की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में किसी तरह की कमी नहीं होती। व्यक्ति को अपार सिद्धि, लाभ और सुखों की प्राप्ति होती है। इसीलिए बजरंगबली को सर्वसमर्थ देवता कहा जाता है। हनुमानजी की पूजा करने से हर कार्य मंगल ही मंगल होता है।
लेकिन हनुमानजी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि हनुमानजी की पूजा के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए जरूरी होता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि हनुमानजी की पूजा के दौरान गलतियां न हों। क्योंकि इससे पूजा का फल नहीं मिलता और मंगल कार्य भी अमंगल में बदल जाते हैं। इसलिए पहले से ही जान लें कि वो कौन से नियम हैं, जिनका पालन हनुमानजी की पूजा के दौरान करना चाहिए।
Also Read: Vastu Tips: भगवान विष्णु का प्रतीक है कछुआ, घर में इन जगहों पर रखने से होंगे कई लाभ, होगी धन वर्षा
हनुमानजी की पूजा के जरूरी नियम
- हनुमानजी की पूजा में हमेशा लाल फूल अर्पित करना चाहिए। क्योंकि यह रंग हनुमानजी को प्रिय है।
- खंडित या टूटी-फूड़ी मूर्ति में पूजा न करें।
- हनुमानजी की पूजा में घी का पंचमुखी दीपक जलाना शुभ होता है।
- हनुमानजी से जुड़े कोई भी उपाय या अनुष्ठान हमेशा मंगलवार के दिन ही करें।
पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां
- हनुमानजी पूजा करते समय मन में गलत या कामुक विचार न लाएं।
- हनुमानजी की पूजा में कभी भी चरणामृत का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- महिलाएं हनुमानजी की पूजा कर सकती हैं। लेकिन मूर्ति या तस्वीर को स्पर्श न करें।
- हनुमानजी की पूजा के दिन ब्रह्मचार्य का पालन करना जरूरी है।
- मंगलवार का दिन हनुमानजी की पूजा के लिए होता है। इसलिए इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
इन नियमों का पालन आप हनुमानजी की पूजा करते समय जरूर करें। इससे आपको पूजा का फल प्राप्त होगा और बजरंगली का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहेगा। इससे आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी।
(डिस्क्लेमर: यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)