नई दिल्ली: हिंदू धर्म में पूजा के समय नारियल चढ़ाने का विशेष महत्व है कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने जो नारियल पूजा में चढ़ाया था वो अंदर में खराब निकल गया हो तो मन में आक्रोश तो आता ही होगा लेकिन कहते हैं कि शास्त्रों में माना जाता है कि नारियल का अंदर से खराब निकलना शुभ है। कई लोगों को नारियल के खराब निकलने पर डर होता है कि उनकी मनोकामना शायद पूरी नहीं होगी।
पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि कुछ अशुभ होने वाला है, बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ होता है। खराब नारियल को शुभ मानना इसके पीछे एक खास कारण होता है।
ऐसा माना जाता है कि नारियल फोड़ते समय खराब निकल जाए तो मतलब कि भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया है, इसीलिए वो अंदर से पूरा सूख गया है। यही नहीं ये मनोकामना पूर्ण होने के भी संकेत है।
पूजा में चढ़ाया गए नारियल के खराब निकलने का मतलब यह नहीं है कि आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है। शास्त्रों में कहा गया है कि इसके द्वारा भगवान यह संकेत देते हैं कि उन्होंने भक्त की पूजा स्वीकार कर ली है।
वहीं, अगर नारियल सही निकलता है, तो तो उसे सभी के बीच बांट देना चाहिए। जितने अधिक लोगों में आप नारियलय प्रसाद बांटेंगे, उतना आपके लिए शुभ होगा।
इस से पूजा का फल सभी लोगों को मिल जाता है। वैसे भी भक्त और भगवान में भावना का संबंध होता हैं। इसलिए यदि नारियल खराब भी निकले, तो भी भक्तों को यह विश्वास रखना चाहिए कि भगवान हमेशा उसका शुभ ही करेंगे।