जहां भी भक्ति गीतों का नाम आता है वहां अनुराधा पोडवाल का नाम न आए यह कैसे हो सकता है। अनुराधा पोडवाल उन गायकों में से हैं जिनके भक्ति गीत सुन-सुन कर हम बड़े हुए हैं। हमें आज भी याद है जब हम सावन में सुबह उठते थे तो घर के स्पीकर में अनुराधा पोडवाल का कोई न कोई भगवान शिव का गीत बज रहा होता था। आज हम बात कर रहे हैं ‘शिव अमृतवाणी’ की जिसका बजना पूरे सावन भर तय होता है। भगवान शिव की भक्ति में गाया यह गीत किसी ने लिखा नहीं है बल्कि यह सदियों से हमारे बीच है बस समय-समय पर भाषा बदलती गयी पर इसका सबसे सुंदर रूप अनुराधा पोडवाल की आवाज में है। आज सोमवती अमावस्या है आज के दिन तो यह गीत जरूर बजना चाहिए इस वाणी के बोल पूरे वातावरण को शुद्ध कर देते हैं और सुनने वालों को एक असीम ऊर्जा से भर देते हैं। 24 मिनट के इस अमृतवानी को धीमे आवाज मे बजा के रख दीजिए जिससे आपके कानों यह अमृत शहद की तरह घुलता रहे।