हनुमान जी को मारुति नंदन के नाम से भी बुलाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान जी का भजन सुनने या करने से जितनी बुरी शक्तियां है, वह आस-पास भी नहीं भटकती हैं। ऐसी मान्यता है कि मारुति नंदन दसों दिशाओं में हमेशा बात करते हैं अगर उनका सच्चे मन से स्मरण किया जाए तो वह दसों दिशाओं से आपकी रक्षा करते हैं। उनकी कृपा जिन पर बनती है उस व्यक्ति का हमेशा मंगल ही मंगल होता है। वह कभी दुख विपत्तियों के जाल में नहीं फंसता है। प्रातकाल मंगलवार के दिन उठकर भगवान श्री मारुति नंदन का आरती या व्रत करने से भगवान बहुत प्रसन्न होते है और उनकी प्रशंसा बनने से उस व्यक्ति के घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है। कलयुग के इस दौर में दसों दिशाओं में वास करने वाले मारुति नंदन का भजन मंगलवार के दिन जरूर सुने। उनके भजन सुनने से आपका कभी कोई अमंगल नहीं होगा और आपके घर में कोई विपत्ति नहीं आएगी। यहां आज हम आपके लिए लाए है, श्री बजरंगबली की असीम कृपा पाने के लिए उनकी आरती।