हनुमान चालीसा में तुलसीदास जी ने काव्यात्मक तरीके से हनुमान जी की स्तुति की है। इसमें 40 चौपाइयों में बजरंग बली के गुणों और कार्यों का वर्णन है। शिव जी के रुद्रावतार माने जाने वाले हनुमान जी को बजरंगबली, पवनपुत्र, मारुतीनन्दन, केसरी आदि नामों से भी जाना जाता है और इन सभी का जिक्र हनुमान चालीसा में किया गया है। माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को आत्मबल मिलता है और जिंदगी में उसके सारे दुख दूर होते हैं। धन, नौकरी, स्वास्थ्य जैसी तमाम चिंताओं को हनुमान चालीसा के जाप से दूर किया जा सकता है। अगर आप भी बजरंग बली की कृपा पाना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा का जाप जरूर करें।