Watch Sai Baba Bhajan Video: हिंदू धर्म में जितनी देवताओं की महत्वता है उतनी ही संतों का मान किया जाता है। सभी संतों में सांई को सबसे श्रेष्ठ माना गया है। मान्यता है सांई अपने भक्तों के दुख-दर्द उनके बिना कहे समझ लेते हैं और उनके सभी दुख दूर करते हैं। सांई को मानने वाले कहते हैं कि सांई हमेशा श्रद्धा और सबूरी यानि सब्र रखने के लिए कहते थे। मान्यता है कि सांई ने अपना जीवन बहुत ही सादगी से बिताया था और वही उनका मानना था कि सभी से प्रेम से रहना चाहिए। इसी प्रेम को पाने के लिए उनके भजनों को सुना जाता है जिससे शांति और सब्र करने की शक्ति मिलती है। इस विडियो में सांई के 10 भजनों को सुना जा सकता है।