लाइव टीवी

Vasant Panchami 2020: वसंत पंचमी के दिन जरूर करें ये 6 काम, प्रसन्न होंगी मां सरस्‍वती

Updated Jan 29, 2020 | 08:40 IST

Basant Panchami Me Kya Kare Kya Na Kare: वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के साथ कुछ बातें जरूर ध्यान में रखें। इस पर्व पर कुछ चीजें मां सरस्वती को प्रसन्न करती हैं, जबकि कुछ कार्य इस दिन निषेध है।  

Loading ...
Dos And Donts Of Vasant Panchami
मुख्य बातें
  • वंसत पंचमी के दिन कभी भी काले कपड़े न पहनें
  • मां सरस्वती की पूजा में हल्दी जरूर चढ़ाना चाहिए
  • देवी सरस्वती को प्रसाद में केसर वाली खीर चढ़ाएं

वसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए और कोशिश करें कि पूजा में देवी की पसंदीदा चीजों को पूजा में शामिल करें। जैसे पीले फूल, प्रसाद और केसर-हल्दी आदि, लेकिन वस्त्र हमेशा सफेद ही चढ़ाएं। इस दिन भक्तों को पीले वस्त्र पहनने चाहिए। सरस्वती पूजा घर में ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों में भी मनाया जाता है। इसलिए देवी की पूजा में विशेष सवधानी बरतें।

ऐसे कार्य बिलकुल न करें जो देवी सरस्वती को पसंद नहीं है। वसंत पंचमी पर नए कार्य का शुभारंभ होता है और इस दिन किए गए कार्य को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है।  तो आइए जानें कि वसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

वसंत पंचमी पर जरूर करें ये काम 

  • इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। 
  • वसंत पंचमी के दिन विद्या से जुड़ी चीजें, वाद्य यंत्र आदि मां सरस्वती के चरणों में जरूर रखें। 
  • वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा में हल्दी जरूर चढ़ाएं। 
  • वसंत पंचमी पर खुद या अपने बच्चे से ऐं शब्द लिखवाएं। मां सरस्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा।
  • वसंत पंचमी के दिन केसर वाली खीर मां सरस्वती को चढ़ाएं और प्रसाद के रूप में बांटें।
  • वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले और सफेद फूल अर्पित करें।
     

वसंत पंचमी के दिन भूल कर भी न करें ये काम

  • वसंत पंचमी के दिन किसी भी रंग के कपड़े पहनें लेकिन काले कपड़े बिलकुल न पहनें। 
  • वसंत पंचमी पर विद्या या विद्या प्रदान करने वाले का अपमान कभी न करें। 
  • वसंत पंचमी का पर्व फसल और हरियाली का होता है। इसलिए इस दिन कभी कोई पेड़ को न काटें।
  • इस दिन घर में कलेश न करें। इससे मां सरस्वती नाराज होंगी। 
  • वसंत पंचमी के दिन तामिसक भोजन का प्रयोग न करें।
  • वसंत पंचमी पर कभी मदिरा कर सेवन न करें। 
  • वसंत पंचमी पर ब्रह्मचर्य का पालन करें। 

वसंत पंचमी पर मां को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजें चढ़ाएं और जिससे वह नाराज होती हैं, वह काम बिलकुल न करें। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल