लाइव टीवी

Magh Month 2020: माघ महीना प्रारंभ, अगले 30 दिन तक न करें ये काम वरना नहीं होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

Updated Jan 14, 2020 | 08:59 IST

Magh month importance: माघ माह बहुत ही पवित्र होता है। एक माह लोग प्रयाग में कल्पवास करते हैं। इस समय सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं इसलिये कुछ काम वर्जित होते हैं जिन्‍हें करने से नुकसान होता है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Magh maas 2020
मुख्य बातें
  • इस मास में पवित्र नदियों में स्नान, पूजन-अर्चन और तिल-कंबल के दान को विशेष महत्व द‍िया गया है
  • इस माह में शुक्ल पंचमी से बसंत ऋतु का भी आरंभ होता है
  • इस माह में संपूर्ण भारत के प्रमुख तीर्थों पर मेलों का आयोजन होता है

हिंदू कलैंडर के अनुसार भारतीय संवत्सर का ग्यारहवां चंद्रमास व दसवां सौरमास माघ कहलता है। इस बार माघ महीने का प्रारंभ 11 जनवरी, शनिवार से हो चुका है, जो कि 9 फरवरी, रविवार तक रहेगा। धार्मिक रूप से इस माह को श्री कृष्‍ण का महीना माना गया है। इस मास में पवित्र नदियों में स्नान, पूजन-अर्चन और तिल-कंबल के दान को विशेष महत्व द‍िया गया है। माना गया है कि ऐसा करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। 

इस माह में शुक्ल पंचमी से बसंत ऋतु का भी आरंभ होता है। इस माह में संपूर्ण भारत के प्रमुख तीर्थों पर मेलों का आयोजन होता है। प्रयाग, हरिद्वार, उत्तरकाशी जगहों पर लगने वाले माघ मेलों में दूर-दूर से लोग उमड़ते हैं। आइए जानते हैं इस माह पाप से मुक्त पाने के लिये किन कामों को करने से बचना चाहिये... 

अगले 30 में ना करें ये काम, वरना सेहत को होगा नुकसान 

  • माघ मास में मूली का सेवन नहीं करना चाहिये। मूली का सेवन मदिरा सेवन की तरह मदवर्धक माना जाता है। 
  • माघ के महीने में खान पान बदल लेना चाहिये। इस माह भारी और तला भुना भोजन न करें। 
  • इस माह में गर्म पानी से नहीं बल्‍कि सामान्य जल से स्नान करना चाहिए। 
  • स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिये सुबह देर तक नहीं सोना चाहिये। और न ही देर से स्नान करना चाहिये। 
  • इस महीने में तिल और गुड़ का प्रयोग विशेष लाभकारी होता है
  • माघ मास में स्नान करने से पूर्व तथा स्नान के बाद आग नहीं सेंकना चाहिए। 

माघ मास में व्रत करने वाले लोगों को भूमि पर सोना, प्रतिदिन हवन, हविष्य भोजन, ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य को महान अदृष्ट फल की प्राप्ति होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल