लाइव टीवी

Before Death Signs: इंसान की मौत से पहले नजर आने वाले 8 संकेत, खुद भगवान शिव ने किया जिनका उल्लेख

Updated May 05, 2021 | 12:20 IST

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इंसानों के जीवन में मौत आने से पहले कई सारे संकेत आने शुरू हो जाते है। यहां आप भोलेनाथ द्वारा बताएं गए मृत्यु के 8 संकेतों के बारे में जान सकते है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
मौत से पहले मिलने वाले संकेत (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Photo Credit- iStock)
मुख्य बातें
  • शिव पुराण में भगवान शिव ने माता पार्वती से की है मृत्यु से पहले के 8 संकेतों की चर्चा।
  • ज्योतिष शास्त्र में भी है उल्लेख, चंद्रमा. सूर्य या आसमान सिर्फ लाल दिखने पर 6 महीने में हो जाती है मृत्यु।
  • भगवान विष्णु के अनुसार मृत्यु का संबंध मनुष्य के शरीर से नहीं उनकी आत्मा से होता है।

Signs of Death in Hindi: मौत का नाम सुनते ही इंसानों के रोंगटे खड़े हो जाते है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इंसानों के मौत आने से पहले उनके सामने कई प्रकार के संकेत आने शुरू हो जाते है। मौत कब आएगी और किसको अपने साथ लेकर जाएगी इसका किसी को पता नहीं है। शास्त्रों के अनुसार हमारे जीवन में बहुत सारे ऐसे संकेत होते रहते है, जिन्हें लोग समझ नहीं पाते है।

आपको बता दें, कि शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने माता पार्वती को मनुष्य की मृत्यु आने से पहले आने वाले संकेतों के बारे में बताया है। जिसमें उन्होंने मृत्यु के 8 बड़े संकेतों की व्याख्या की है। यदि आपके जीवन में यहां बताए गए 8 संकेत कभी भी दिखाई दे, तो इसे नजरअंदाज ना करें।

ऐसा होने पर तुरंत खुद को सचेत कर ले। क्या आपको पता है, कि भगवान शिव शंकर ने माता पार्वती को मृत्यु के 8 कौन से संकेत  बताएं है अगर नहीं, तो आइए जाने यहां।

मृत्यु के 8 संकेत (Eight Signs of Death)

1. भोलेनाथ के अनुसार जब व्यक्ति का शरीर पीला पड़ना पीला या सफेद या थोड़ा सा लाल दिखने लगे, तो यह व्यक्ति के मौत होने का  इशारा समझा जाता है। भगवान शिव शंकर के अनुसार जिस व्यक्ति पर यह सारे संकेत दिखने लगते है, उस व्यक्ति की मौत अगले 6 महीनों के अंदर होने वाली होती है।

2. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जब किसी व्यक्ति को अपना प्रतिबिंब पानी, तेल या शीशे में देखने में दिक्कत होने लगे, तो उस व्यक्ति की मौत अगले 6 महीने के अंदर होने वाली होती है।

3. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अधिक आयु वाले व्यक्ति को जब अपनी छाया धर रहित दिखाई देने लगे, तो उस व्यक्ति की मौत बहुत जल्द होने वाली होती है।

4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति के बाएं हाथ में मरोड़  1 हफ्ते से ज्यादा रहे, तो उस इंसान की मृत्यु 1 महीने के अंदर हो जाती है।

5. ज्योतिष के अनुसार जिस इंसान को मुंह, जीभ, आंखे, कान और नाक पत्थर के जैसी होती महसूस होने लगे, तो उस व्यक्ति की मृत्यु अगले 6 महीने में निश्चित हो जाती है।

6. ज्योतिष के अनुसार जो व्यक्ति को चंद्रमा सूर्य या अग्नि के प्रकाश देखने में दिक्कत महसूस होने लगें, तो उस व्यक्ति की मौत 6 महीने के अंदर हो जाती है।

7. ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की जुबान में सूजन आ जाए या दांत से पस बहने शुरू हो जाए, तो उस व्यक्ति की मौत 6 महीने के अंदर हो जाती है।

8. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति को सूर्य चंद्रमा या आसमान केवल लाल नजर आने लगे, तो वह व्यक्ति अगले 6 महीने में मर जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल