- चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है
- नवरात्रि में नौ देवियों की पूजा होती है
- नवरात्रि के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं
नई दिल्ली: इस वर्ष चैत्र नवरात्र की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है। पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की तिथि से नवरात्रि का पर्व शुभारंभ होगा। 3 अप्रैल को घटस्थापना यानी कलश स्थापना होगी । इस दिन घटस्थापना का मुहूर्त प्रात: 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
नवरात्र की नवमी यानी रामनवमी की तिथि 21 अप्रैल को पड़ेगी। वहीं नवरात्रि व्रत पारण 22 अप्रैल दशमी की तिथि को होगा। इस मौके पर लोग एक दूसरे को अलग अलग तरीकों से बधाई संदेश देते हैं। कई लोग मां को शायरी या छोटी कविता के माध्यम से एक दूसरे को बधाई देते हैं। बधाई देने के लिए आप इन संदेशों को इस्तेमाल कर सकते हैं।
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा।
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी।
मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनायें।
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
जय माता दी ( Jai Mata Di )
देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.
माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो।
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं।
माता रानी शायरी ,Mata Rani Shayari
माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं,
नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं।
माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं।
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
प्रेम से बोलो जय माता दी।
दुर्गा माता की शायरी | Durga Mata ki Shayari
जब माँ का बुलावा आता हैं,
भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं,
जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है,
माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं।
माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना।
हैप्पी नवरात्रि
चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें।
माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से,
कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.
प्रेम से बोलो – जय माता दी।
इस नवरात्रि
माँ दुर्गा आपके घर आये,
ढेर सारी खुशियाँ लाये
आपका जीवन निहाल हो जाए,
हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ की भक्ति में
शान्ति का सुरूर मिलता हैं,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
Subh Navratri
शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं.
प्रेम से बोलों जय माता दी।
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम,
फिर क्यों है सबको इतना गम।
जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं।
नौ रात्री जब आता हैं,
खुशियाँ लाता हैं,
भक्त माँ के दर्शन पाता हैं,
उसका जीवन तर जाता हैं।
माँ के दर पर जाना है,
माँ की भक्ति में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं।
माँ के दरबार में गाते हैं,
दुःख के बाद सुख आता हैं
सबको बताते हैं।
जय माता दी
जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं,
तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं।
परिवार का साथ,
सिर पर माँ दुर्गा का हाथ,
पूरे हो गये सारे अरमान।
माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों का उपहार हो,
आपकी कामयाबी बेशुमार हो,
दुःख का कोई एहसास न हो
ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो.
हैप्पी नवरात्रि।