नई दिल्ली: हिंदू धर्म में भगवान शिव सबसे बड़े देवता के रूप में पूजे जाते हैं। इन्हें त्रिदेवों में एक देव माना गया है। इनकी पूजा शिवलिंग और मूर्ति के रूप में की जाती है। शिव जी का हर चीज में वास है, वह संसार के हर कण में मौजूद हैं। शिवलिंग पर विभिन्न सामग्रियों से अभिषेक किया जाता है। नियमित रूप से अगर आप भगवान शिव की पूजा कर के उनकी मन की चीजें चढ़ाएं तो वह सारे बिगड़े काम बनाएंगे।
यदि भगावन शिव को प्रसन्न कर लें तो आपके जीवन से दरिद्रता दूर होगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, स्वाभाव से शांत बनेंगे, समाज से मान सम्मान और यश की प्राप्ती होगी तथा आपकी वाणी में मिठास आएगी।
भगवान शिव पर जो भी चीजें चढाई जाती हैं, उन सभी का अपना अलग अलग महत्व होता है। आइए जानें इनके बारे में...
Also read: ॐ का जाप करने से पहले जान लें ये 3 नियम, नहीं तो नहीं मिलेगा फल
1. जल
शिव को जी को जल अति प्रिय है। यदि मंत्रों को बोलते वक्त शिव जी को जल चढ़ाया जाए तो आपके स्वाभाव में शांति आएगी।
2. केसर
शिव जी को केसर भी काफी प्रिय है। अगर आप हर सोमवार को शिवलिंग पर केसर वाला दूध चढ़ाएंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और आपकी शादी जल्द होगी।
Also read: नकारात्मकता दूर करने के अलावा सेहत को भी सुधारता है शंख, जानें इसके फायदे
3. शक्कर
यदि महादेव को अभिषेक करना हो तो उनके शिवलिंग पर शक्कर चढाएं। ऐसा करने से धन लाभ होता है और गरीबी मिटती है।
4. दूध
शिवलिंग पर दूध चढ़ाइये, इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमारियां आपको छू भी नहीं पाएंगी।
5. दही
गर्मियों में खाई जाने वाली दही शिवजी को बहुत प्रिय है। इसे भगवान को चढाने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है।
6. चंदन
शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से इंसान के व्यक्तित्व में बदलाव देखने को मिलता है तथा उसको समाज से मान सम्मान प्राप्त होता है।
7. शहद
हम जानते हैं कि शहद एक मीठी चीज है और इसे अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो इससे वाणी में मिठास आती है।
8. गाय का घी
गाय के दूध से बना घी चढाने से आपसे शिव जी खुश हो कर आपको तरक्की देगें।
9. भांग
शिव जी को भांग सबसे ज्यादा प्रिय है। आप शिवलिंग पर भांग का लेप या फिर भांग की पत्तियां चढा सकते हैं। इससे आपके जीवन से निगेटिविटी और कोई भी बुरा साया होगा वह चला जाएगा।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।