लाइव टीवी

अगर मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझें मां लक्ष्‍मी जल्‍द करेंगी धन वर्षा 

Updated May 31, 2018 | 18:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

सौभाग्य और धन की प्राप्ति पाने के लिये आप मां लक्ष्‍मी का व्रत कर सकते हैं। कई बार मां लक्ष्‍मी हमारी धन संबंधी मनोकामनाएं पूरी भी करती हैं मगर इससे पहले वह हमें कुछ संकेत देती हैं, जिसे आम लोग समझ नहीं पाते। 

Loading ...
Signs that good luck and money is on your way

नई दिल्‍ली: हिंदू धर्म के अनुसार हफ्ते का हर दिन किसी खास देवी या देवता को समर्पित होता है। ऐसे ही शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी, संतोषी मां और शुक्र ग्रह को समर्पित होता है। शुक्रवार के दिन लोग मां लक्ष्‍मी को प्रसन्न करने के लिये उपवास भी रखते हैं। इस दिन व्रत रखने से मां लक्ष्‍मी जीवन से बाधाओं को दूर करती हैं और धन की बरसात करती हैं। 

सौभाग्य और धन की प्राप्ति पाने के लिये आप मां लक्ष्‍मी का व्रत कर सकते हैं। कई बार मां लक्ष्‍मी हमारी धन संबंधी मनोकामनाएं पूरी भी करती हैं मगर इससे पहले वह हमें कुछ संकेत देती हैं, जिसे आम लोग समझ नहीं पाते। 

धन लाभ से जुड़े इन गुप्‍त संकेतों का माध्यम सपने हो सकते हैं या फिर आपके आस पास के जीव-जंतु। बस जरूरी है इन संकेतों को समझने की। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानकारी देंगे जिससे आपको पता चलेगा कि मां लक्ष्‍मी आपके जीवन में ढेर सारे पैसे बरसाने वाली हैं। ये हैं वो संकेत-

Also read: मां लक्ष्मी ने रुक्मणी को बताई थी ये बातें, जानें किन लोगों के घर में करती हैं निवास

अगर मां लक्ष्‍मी दे रही हैं ये पांच संकेत तो समझे जल्‍द होगी धन की वर्षा

  • मां लक्ष्‍मी दे रही हैं ये पांच संकेत तो समझे जल्‍द होगी धन की प्राप्‍ती 
  • यदि आपके घर से निकलते ही कोई सफाईकर्मी दिखाई दे जाए तो इसे शुभ संकेत मानें। 
  • यदि सुबह उठते ही आपको दूध या दही से भरा कटोरा या बर्तन दिखे, तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। 
  • यदि सुबह उठ कर आपको घर पर या मंदिर में शंख या घंटियों की आवाज सुनाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। 
  • यदि घर से निकलने वक्‍त आपको गाय दिख जाए तो उसे जरूर प्रणाम करें क्‍योंकि यह एक शुभ संकेत होता है। 
  • कहीं आते-जाते वक्‍त सफेद रंग का सांप दिखाई तो यह भी शुभ माना जाता है। यही नहीं अगर सपने में भी सफेद रंग का सांप दिखे तो भी इसे अनदेखा ना करें। 

    Also read: गायत्री जयंती पर जरूर करें ये 14 काम, दूर होंगे सभी कष्‍ट और जीवन में आएंगी खुशियां



     

    धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल