लाइव टीवी

Ekadashi Dates in 2021 : ये है साल 2021 में पड़ने वाली एकादशी तिथि की पूरी लिस्ट, जानें व्रत का महत्व

Updated Jan 08, 2021 | 18:32 IST

List Of Ekadashi Thithi 2021: एकादशी हर महीने दो बार आती है। शुक्ल पक्ष के बाद दूसरी एकादशी कृष्ण पक्ष में होती है। तो आइए आपको साल 2021 में आने वाली प्रत्येक एकादशी व्रत की तिथि और महत्व के बारे में बताएं।

Loading ...
List of Ekadashi 2021, एकादशी 2021 की सूची
मुख्य बातें
  • भगवान विष्णु को एकादशी का व्रत अत्यन्त प्रिय है
  • हर महीने में एकादशी का व्रत दो बार आता है
  • एकादशी व्रत को बहुत ही पुण्यदायी फल देने वाला माना गया है

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही पुण्यदायी फल देने वाला माना गया है। भगवान विष्णु को समर्पित यह व्रत करना मनुष्य के परलोक को भी सुधारता है। हिंदू धर्म के सभी व्रत और धार्मिक तिथियों में एकादशी को सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ माना गयाह। एकादशी 'नित्य व्रत' है इसलिए नित्य-कर्म की तरह हर मनुष्य को इस व्रत का पालन करना चाहिए।

भगवान विष्णु को एकादशी का व्रत अत्यन्त प्रिय है। पूर्व काल में मुर दैत्य को मारने के लिए भगवान विष्णु के शरीर से एक कन्या प्रकट हुई जो विष्णु के तेज से सम्पन्न और युद्धकला में निपुण थीं। उसकी हुंकार मात्र से मुर दैत्य राख का ढेर हो गया। वह कन्या ही एकादशी देवी थी। इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उससे वर मांगने को कहा।एकादशी देवी ने वर मांगा—यदि आप प्रसन्न हैं तो आपकी कृपा से मैं सब तीर्थों में प्रधान, सभी विघ्नों का नाश करने वाली व समस्त सिद्धि देने वाली देवी बनूं। जो लोग उपवास (नक्त और एकभुक्त) करके मेरे व्रत का पालन करें, उन्हें आप धन, धर्म व मोक्ष प्रदान कीजिए । भगवान ने वर देते हुए कहा—ऐसा ही हो। जो तुम्हारे भक्तजन हैं वे मेरे भी भक्त कहलाएंगे।

तो आइए आपको बताएं कि इस वर्ष किस-किस दिन एकादशी होगी (Ekadashi Tithi 2021)

जनवरी में एकादशी की तिथि

9 जनवरी: सफला एकादशी

24 जनवरी: पौष पुत्रदा एकादशी

फरवरी 2021: एकादशी व्रत

07 फरवरी: षट्तिला एकादशी

23 फरवरी: जया एकादशी

मार्च 2021: एकादशी व्रत

09 मार्च: विजया एकादशी

25 मार्च: आमलकी एकादशी

अप्रैल 2021: एकादशी व्रत

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी

23 अप्रैल: कामदा एकादशी

मई 2021: एकादशी व्रत

07 मई: बरूथिनी एकादशी

22 मई: मोहिनी एकादशी

जून 2021: एकादशी व्रत

06 जून: अपरा एकादशी

21 जून: निर्जला एकादशी

जुलाई 2021: एकादशी व्रत

05 जुलाई: योगिनी एकादशी

20 जुलाई: देवशयनी एकादशी

अगस्त 2021: एकादशी व्रत

04 अगस्त: कामिका एकादशी

18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी

सितंबर 2021: एकादशी व्रत

03 सितंबर: अजा एकादशी

17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी

अक्टूबर 2021: एकादशी व्रत

02 अक्टूबर: इन्दिरा एकादशी

16 अक्टूबर: पापांकुशा एकादशी

नवंबर 2021: एकादशी व्रत

01 नवंबर: रमा एकादशी

14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी

30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी

दिसंबर 2021: एकादशी व्रत

14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी

30 दिसंबर: सफला एकादशी

एकादशी का महत्व

सनातन धर्म में एकादशी के व्रत को सर्वाधिक श्रेष्ठ माना जाता है। यह दिन भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। इस दिन जगत के पालन हारी भगवान विष्णु की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मान्यताएं पूर्ण होती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल